राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर वर्तमान में राजस्थान राज्य अभिलेखागार का मुख्यालय बीकानेर में है जबकि इसकी सात मध्यवर्ती शाखाऐं क्रमशः जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, अजमेर एवं भरतपुर में स्थित है। प्रारम्भ में इसकी स्थापना 1955 में जयपुर में की गई थी, जिसे 1960 में बीकानेर में स्थानांतरित कर दिया गया। वर्तमान राज्य अभिलेखागार राजस्थान के स्वाधीनता के पूर्व की विभिन्न रियासतों एवं केंद्रीय राज्यों में स्थित सामान्य रिकॉर्ड कार्यालयों तथा इसी तरह की रिकॉर्ड एजेंसियों का उत्तरोत्तर रूप है। जयपुर में 1955 में स्थापित राज्य अभिलेखागार के क्षेत्रीय कार्यालय तत्कालीन राजस्थान में सम्मिलित की गयी पूर्व चीफ कमिश्नर प्रोविंस अजमेर-मेरवाड़ा सहित सभी रियासतों व राज्यों में थे। इसका उद्देश्य स्थायी महत्त्व के प्राचीन अभिलेखों को सुरक्षा प्रदान करना, वैज्ञानिक पद्धति द्वारा अभिलेखों को संरक्षण प्रदान करना तथा आवश्यकता पड़ने पर उसे न्यायालय, सरकार के विभागों, शोध अध्येताओं तथा आमजन को उपलब्ध कराना है। राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर में राजपूताना की तत्कालीन रियासतों
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs