"Protection of Natural Resources is Insurance for Future Generation." "प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भविष्य की संतति के लिए बीमा है। " 'संरक्षित वन्यजीव' क्षेत्र जैव विविधता संरक्षण के लिए आवश्यक हैं । ये प्रकृति के साथ मानव अंतर्क्रिया को समझने के लिए उपकरण के रूप में कार्य करते हैं। राजस्थान भारत के पश्चिमोत्तर क्षेत्र का एक विशाल जैव विविधता राज्य है। यह अपने लगभग 342 , 239 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल के साथ भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राज्य में मुख्य रूप से शुष्क और अर्ध-शुष्क भूभाग हैं और इसमें विशाल भारतीय मरुस्थल (थार मरुस्थल) के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों सहित कुल 33 जिले हैं। इसमें प्रतिकूल , कठोर जलवायु परिस्थितियों का एक समूह विद्यमान है तथा इसकी भूवैज्ञानिक गठन में भी पर्याप्त विविधता है, जैसे कहीं विशाल अरावली पहाड़ियां है तो वहीं केंद्रीय राजस्थान की आर्द्र-भूमि व झीलें हैं तो एक ओर विशाल रेगिस्तान है जो राज्य की विशिष्ट वनस्पतियों और जीवों में विविधता के रूप में परिलक्षित होता है। सरकार ने वन्य-जीवों की सुरक्षा के
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs