Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Geography of Rajasthan

100 Important Fact Of Rajasthan Gk - राजस्थान सामान्य ज्ञान 100 महत्वपूर्ण तथ्य-

राजस्थान सामान्य ज्ञान 100 महत्वपूर्ण तथ्य- 01. माही बजाज सागर परियोजना से संबंधित बाँध किस जिले में है - बाँसवाड़ा 02. राज्य के किस भाग में माही व उसकी सहायक नदियाँ बहती हैं - दक्षिण भाग 03. किस नदी की दो मुख्य सहा यक नदियाँ एराव और एरन हैं - माही की 04. माही मुख्यतया किस राज्य की नदी है - गुजरात की 05. माही नदी का उद्गम स्थल मध्यप्रदेश के किस जिले में विन्ध्याचल पर्वत में है - धार जिले के 06. राजस्थान में माही नदी का प्रवाह क्षेत्र किन जिलों में है - बाँसवाड़ा , प्रतापगढ़ ( चित्तौड़गढ़ ) , व डूंगरपुर 07. माही प्रवाह क्षेत्र के मैदानों को क्या कहते हैं - छप्पन मैदान 08. माही किस प्रकार की नदी है -   बरसाती नदी 09. माही का प्रवाह किस ओर है - अरब सागर की ओर 10. माही नदी किस खाड़ी में गिरती है - खम्भात की खाड़ी में 11. माही नदी पर बाँध के लिए प्रसिद्ध लोहारिया गाँव किस जिले में है - बाँसवाड़ा जिले में 12. राष्ट्रीय जल विकास प्राधिकरण की किस परियोजना में राजस्थान की काल