Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सामान्य ज्ञान

प्रतियोगी परीक्षा महत्वपूर्ण राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी- 19 मई, 2015

1. राजस्थान का पहला बाघ परियोजना क्षेत्र (टाईगर प्रोजेक्ट) कौनसा है ? a. सरिस्का b. रणथंभौर c. कान्हा-किस्ली d. रावली-टाडगढ़ उत्तर- b रणथंभौर 2. राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है ? a. सरिस्का b. रणथंभौर c. कान्हा-किस्ली d. रावली-टाडगढ़ उत्तर- b रणथंभौर 3. राजस्थान का सबसे बड़ा आखेट निषिद्ध क्षेत्र कौनसा है ? a. सैथलसागर (दौसा) b. साथीन (जोधपुर) c. संवत्सर-कोटसर (बीकानेर) d. धावा डोली (जोधपुर) उत्तर- c. संवत्सर-कोटसर (बीकानेर) 4. सीतामाता अभयारण्य किन दो जिलों में विस्तृत है - a. प्रतापगढ व उदयपुर b. डूंगरपुर व उदयपुर c. प्रतापगढ व चित्तौड़गढ़ d. प्रतापगढ व बाँसवाड़ा उत्तर- a. प्रतापगढ व उदयपुर 5. राजस्थान का कौनसा अभयारण्य जलीय पक्षियों की प्रजनन स्थली के रूप में प्रसिद्ध अभयारण्य है ? a. सरिस्का b. रणथंभौर c. केवलादेव d. चंबल अभयारण्य उत्तर- d. चंबल अभयारण्य 6. राजस्थान का कौनसा अभयारण्य जंगली मुर्गे के लिए प्रसिद्ध है ? a. रणथम्भौर अभयारण्य b. माऊंट आबू अभयारण्य c. सीतामाता अभयारण्य d. तालछापर अभयारण्

General Knowledge Quiz- 14 May, 2015

क्र. सं. प्रश्न 1. प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है ? उत्तर- 25 वर्ष 2. भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है ? उत्तर- भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक 3. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ? उत्तर- 20 जुलाई , 1951 4. भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 28 वाँ राज्य कौन-सा है? उत्तर- झारखण्ड 5. लोक सभा तथा राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है ? उत्तर- संसद का सत्र शुरू होने पर 6. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ? उत्तर- राष्ट्रपति 7. भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई ? उत्तर- 26 अक्टूबर ,