Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजस्थान के खिलाड़ी

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र
** उदयपुर की "जलपरी" भक्ति शर्मा को तेनजिंग नॉर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार **

झीलों की नगरी उदयपुर की जलपरी तैराक भक्ति शर्मा को केन्द्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपति भवन में 29 अगस्त को "तेनजिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड-2011" से सम्मानित किया जाएगा। महासागरों और समुद्रों में साहसिक प्रदर्शन कर उन्हें पार कर रिकॉर्ड बनाने पर भक्ति को इसके लिए चुना गया है। उन्हें इस हेतु पांच लाख रुपए का नकद, स्मृति चिह्न तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। भक्ति के अलावा लेंड एडवेंचर के लिए नंद स्वरूप व राजेन्द्र सिंह झाला को तथा मनदीप सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। भक्ति की कोच उनकी मां लीना शर्मा भी एक उत्कृष्ट तैराक है। भक्ति वर्तमान में बेंगलूरू में एम. बी. ए. की पढ़ाई कर रही है। उदयपुर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान के अनुसार उसने ये उपलब्धियाँ हासिल करने कड़ी मेहनत की है। भक्ति की उपलब्धियाँ- > 2003 में 14 किमी लम्बाई तक अरब सागर पार किया। > 2004 में महाराष्ट्र के रायगढ़ के धर्मतल से गेटवे ऑफ इण्डिया तक 36 किमी दूरी तैर कर पार की। > 2006 में 16 वर्ष की उम्र में इंग्लिश चैनल प

समसामयिक घटनाचक्र
रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरी बार चैंपियन बना राजस्थान, तमिलनाडु को पहली पारी बढ़त के आधार पर हराया

चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के फाइनल में राजस्थान ने मेजबान तमिलनाडु को ड्रॉ मैच में पहली पारी में मिली 326 रन की बढ़त के आधार पर हरा कर अपना खिताब बरकरार रखा। इस प्रकार राजस्थान एक बार फिर घरेलू क्रिकेट का बादशाह बन गया है। मैच के अंतिम दिवस दिनांक 23 जनवरी 2011 को राजस्थान ने पांच विकेट पर 204 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की तथा तमिलनाडु को 531 रन का असंभव लक्ष्य दिया। तमिलनाडु ने जब दूसरी पारी में आठ रन पर दो विकेट गंवाए, तब दोनों कप्तान मैच समाप्त करने पर राजी हो गए। ये दोनों विकेट स्पिनर गजेंद्र सिंह ने लिए। इस मैच में राजस्थान के कप्तान ऋषिकेश कानिटकर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसे बल्लेबाजों ने उचित साबित करते हुए विनीत सक्सेना के शानदार 257 रनों तथा आकाश चौपड़ा के 94 व कप्तान ऋषिकेश कानिटकर 67 रनों के साथ पहली पारी में विपक्षी टीम को 621 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम पहली पारी में मात्र 295 रन ही बना सकी तथा राजस्थान को पहली पारी में 326 की बढ़त प्राप्त हुई। तमिलनाडु की ओर से इस पारी में 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र

राज्य को आवंटित कोल ब्लॉक्स को जल्द ही मिलेगी पर्यावरणीय स्वीकृति राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम को छत्तीसगढ़ में ‘पारसा ईस्ट व केंते बेसन‘ कोल ब्लॉक्स आवंटित हुए थे, जिनको केन्द्र सरकार से पर्यावरणीय स्वीकृति मिलना निश्चित हो गया है। इन ब्लॉक्स के लिए पहले चरण की वन विभाग की स्वीकृति इस वर्ष की जुलाई में ही प्राप्त हो चुकी है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार हाल ही में नागपुर में संपन्न केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ’एक्सपर्ट अप्रेजल (ई.ए.सी.) की बैठक में इन ब्लॉक्स के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति देने पर सहमति जताई है। इस पर्यावरण स्वीकृति मिलने के साथ ही अगले 10 से 12 माह में इन ब्लॉक्स से राज्य की विद्युत परियोजनाओं के लिए कोयला प्राप्त होने लगेगा। जोधपुर एयर बेस में तैनात होंगे सुपरसोनिक विमान सुखोई-30 भारत के अग्रिम पंक्ति के पहले सुपरसोनिक विमान सुखोई-30 की एक स्क्वॉड्रन जोधपुर एयरबेस पर एक अक्टूबर से तैनात की जा रही है। इसके साथ ही जोधपुर पश्चिम सीमा पर लड़ाकू विमान सुखोई की तैनाती वाला पहला एयरबेस हो जाएगा। सुखोई अभी बरेली, सिकंदराबाद और आसाम के तेजपुर में तैन

समसामयिक घटनाचक्र - Current Affairs Apri - 2011

राजस्थान सरकार ने बनाई IPL -4 हेतु समन्वय समिति इंडियन प्रीमियर लीग { आई.पी. एल. } के चौथे संस्करण के तहत राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले सात मैचों की व्यवस्था विशेषकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने के लिए राज्य सरकार ने एक समन्वय समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) पी. के. देब होंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस समिति के सदस्य होंगे और मैचों के दौरान प्रबंधन से सम्बंधित कोई भी निर्णय सभी के साथ विचार विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। गौरतलब है कि 8 अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल के कुल 7 मैच जयपुर में 12 अप्रैल से 11 मई तक खेले जाएंगे। प्रतापगढ़ वनमंडल को मिलेगा अमृतादेवी विश्नोई पुरस्कार राज्य सरकार ने वन एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कामों के लिए दिए जाने वाले अमृतादेवी विश्नोई स्मृति पुरस्कारों समेत अन्य वानिकी पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इसके तहत 50 हजार रूपए की राशि का अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार प्रतापगढ़ वनमंडल की वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति बलिचा ब

राजस्थान के गौरव - अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी

1. पद्मश्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ खेल- निशानेबाजी जीवन परिचय- 29 जनवरी 1970 में बीकानेर फौजी परिवार में जन्म। उपलब्धियाँ- निशानेबाजी में ओलम्पिक में पदक हासिल करने वाले प्रथम भारतीय खिलाड़ी (2004 में रजत पदक विजेता),  विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य एवं  राष्ट्रमंडल खेलों में दोहरे स्वर्ण पदक विजेता। पुरस्कार एवं सम्मान- राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार ( देश का सर्वोच्च खेल सम्मान ),  अर्जुन पुरस्कार  अतिविशिष्ट सेवा मेडल,  पद्मश्री। 2. बजरंग लाल ताखर- खेल- नौकायन ( रोइंग ) जीवन परिचय- 5 जनवरी 1981 में सीकर के बालू बाबा की ढाणी गाँव में जन्म। उपलब्धियाँ- एशियन गेम्स (2010) में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण,  एशियन गेम्स (2007) में स्वर्ण, एशियन गेम्स (2006) में रजत,  सैफ खेल 2006 में दो स्वर्ण व दो कांस्य पदक,  एशियाई चैम्पियनशिप 2005 में स्वर्ण पदक,  ओलम्पिक 2008 में क्वार्टर फाइनल तक पहुँचे। पुरस्कार एवं सम्मान- महाराणा प्रताप पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार। 3. पद्मश्री