PM Rashtriya Bal Puraskar 2023 List : जानिए किन 11 बच्चों को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 जानिए किन 11 बच्चों को मिला पुरस्कारप्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (23 जनवरी, 2023) नई दिल्ली में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) प्रदान किए। पुरस्कार पाने वाले बच्चे इन केटेगरी में शामिल हैं-
कला और संस्कृति से 4 बच्चे
बहादुरी से 1
नवाचार से 2 बच्चे
समाज सेवा से 1 और खेल से 3 बच्चे
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar पाने वाले बच्चे निम्नांकित हैं-
गायक आदित्य सुरेश,
नर्तक एम गौरवी रेड्डी - एम.गौरवी रेड्डी को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए
बारह वर्षीय तबला कलाकार श्रेया भट्टाचार्जी,
वीरता श्रेणी में रोहन रामचंद्र बहिर,
नवाचार की श्रेणी में आदित्य प्रताप सिंह चौहान
नवाचार की श्रेणी में ऋषि शिव प्रसन्ना- सबसे कम उम्र के प्रमाणित एंड्रॉइड एप्लिकेशन डेवलपर, रिषि सबसे कम उम्र के ' यूट्यूबर' भी हैं, जो एक चैनल चलाते हैं तथा प्रत्येक एपिसोड में वे विज्ञान से संबंधित विषयों पर अंतरदृष्टि साझा करते हैं. रिषि एलीमेंट्स ऑफ अर्थ नामक एक पुस्तक के लेखक भी है. इन्हें 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के 40 यूथ आइकॉन में उन्हें शामिल किया गया.
राष्ट्रीय स्तर के मल्लखंभ खिलाड़ी 10 वर्षीय शौर्यजीत रंजीतकुमार खैरे
SQAY मार्शल आर्ट खिलाड़ी हनाया निसार - ये पिछले 7 वर्षों से मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 साल की छोटी उम्र में चिंगजू, दक्षिण कोरिया (अक्टूबर 2018 ) में तीसरी विश्व मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता.
कुमारी अनुष्का जौली- इन्होंने एंटी-बुलिंग स्क्वाड कवच' नाम से एक ऐप विकसित किया है, जो पिछले 4 वर्षों से विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान कर रहा है. अनुष्का ने डराने-धमकाने एवं साइबर अपराध से निपटने के लिए 10 लघु वीडियो वाला एक स्वयं गतिमान शैक्षिक ऑनलाइन कार्यक्रम विकसित किया है. उन्होंने भारत के भीतर और बाहर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ भी सहयोग किया है.
संभव मिश्रा : मास्टर संभव मिश्रा ने प्रसिद्ध प्रकाशनों के लिए उल्लेखनीय लेख लिखे हैं. उन्हें प्रतिष्ठित रॉयल एशियाटिक सोसाइटी, लंदन की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है और वह इस सोसाइटी के 200 वर्षों के इतिहास में अब तक के सबसे कम उम्र के सदस्य बने. इन्होंने भारत सरकार के डाक विभाग से दीन दयाल स्पर्श योजना छात्रवृत्ति प्राप्त की एवं अभी हाल ही में उन्हें कॅटकी के गर्वनर द्वारा सर्वोच्च उपाधि माननीय कॅटकी कर्नल से सम्मानित किया गया. उनके डिजाइन किए गए पैच को एक आधिकारिक लोगो के रूप में प्रयुक्त किया गया तथा नासा वॉलॉप्स फ्लाइट सेंटर, वर्जीनिया, अमेरिका से रफ-7 रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया.
अलाना मीनाक्षी-खेल की श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार. विशाखापट्टनम की 11 वर्षीय अलाना मीनाक्षी ने 2022 में आयोजित ऑनलाइन एशियन नेशंस चेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर 14 गर्ल्स टीम में खिताब जीता था.
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार