संयुक्त दक्षणा सलेक्शन परीक्षा 18 अप्रेल को आयोजित होगी
केद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा दक्षणा संस्था की सहभागिता से एकलव्य मॉडल रेजीडेन्शियल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए दक्षणा एकवर्षीय छात्रवृति योजना चलायी जा रही है, जिसके तहत् जरूरतमंद व योग्य विद्यार्थियो कों जेईई एवं एनईईटी की निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। संयुक्त दक्षणा सलेक्शन टेस्ट (JDST-Joint Dakshana Selection Test) की परीक्षा 18 अप्रेल, 2021 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
क्या है दक्षणा और इसकी छात्रवृत्ति योजना -
टीएडी आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि दक्षणा स्वयंसेवी संस्था है, गत 12 वर्षो से विद्यार्थियों को निःशुल्क छात्रवृति प्रदान कर रही है। इसके द्वारा प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 600 छात्रवृतियाँ प्रदान की जाती है, उसमें से 70 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन आईआईटी, एनआईटी व एआईआईएमएस और तथा देश के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजो में होता है।
श्री उपाध्याय ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो में दक्षणा के 6200 से अधिक विद्यार्थियों में से 2400 से अधिक का आईआईटी, 1400 से अधिक का एनआईटी और 600 से अधिक का सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि दक्षणा एकवर्षीय छात्रवृति योजना के अंतर्गत संस्था के पुणे स्थित परिसर में कोचिंग भोजन व रहने की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध है। विद्यार्थियों का चयन संयुक्त दक्षणा सलेक्शन टेस्ट (JDST-Joint Dakshana Selection Test) के द्वारा किया जाता हैं।
जेडीएसटी (संयुक्त दक्षणा सलेक्शन टेस्ट JDST-Joint Dakshana Selection Test) में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी का सरकारी विद्यालय से 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय से उतीर्ण होना व 10 वीं कक्षा में विज्ञान एवं गणित विषय सें 60 प्रतिशत अंको से उतीर्ण होना आवश्यक हैं। जेडीएसटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर जाए- https://www.dakshana.org/jsdt
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार