Skip to main content

Rajasthan Gk Online Mock Test Quiz - आओ खेलें आज की क्विज - 27 मई 2019

Rajasthan Gk Online Test 


प्रश्न 1   आभानेरी उत्सव किस जिले में आयोजित किया जाता है?

(अ) जयपुर जिले में

(ब) दौसा ज़िले में

(स) नागौर ज़िले में

(द) सीकर ज़िले में

 उत्तर  

प्रश्न 2   एक हजार वर्ष से भी अधिक पुरानी बावड़ी ‘‘चाँद बावड़ी’’ कहाँ स्थित है?

(अ) आभानेरी में

(ब)  बूंदी में

(स) नाथद्वारा में

(द) झुंझुनू में

 उत्तर  

प्रश्न 3   कजली तीज मनाई जाती है?


 (अ)  श्रावण माह कृष्ण पक्ष में

 (ब) श्रावण माह शुक्ल पक्ष में

 (स) भाद्रपद माह कृष्ण पक्ष में

 (द) भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष में

 उत्तर  

प्रश्न 4   मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है?

 (अ) राव चंद्रसेन को

 (ब) मोटा राजा उदयसिंह को

 (स) जसवंत सिंह को

 (द) मल्लिनाथ को

 उत्तर  

प्रश्न 5   राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति कब घोषित हुई थी?

 (अ) 17 मार्च 1977 को

 (ब) 24 जून 1978 को

 (स) 18 दिसंबर 1980 को

 (द) 12 मार्च 1980 को

 उत्तर  

प्रश्न 6    राजस्थान राज्य अभिलेखागार का मुख्यालय है?

 (अ) जोधपुर में

 (ब) जयपुर में

 (स) बीकानेर में

 (द) उदयपुर में

 उत्तर  

प्रश्न 7   बीहड़ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है?

 (अ) बीकानेर में

 (ब) भरतपुर में

 (स) धौलपुर में

 (द) अलवर में

 उत्तर  

प्रश्न 8   राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कौन है?

 (अ) डॉ सी पी जोशी

 (ब) सुमित्रा सिंह

 (स) राव राजेंद्र सिंह

 (द) कैलाश मेघवाल

 उत्तर  

प्रश्न 9   राज्य मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) के अध्यक्ष कौन हैं?

 (अ) प्रकाश टाटिया

 (ब) आकाश टाटिया

 (स) राजीव टाटिया

 (द) प्रकाश गुप्ता

 उत्तर  

प्रश्न 10   सौ द्वीपों का शहर किसे कहते है?

 (अ) उदयपुर को

 (ब) बांसवाडा को

 (स) कोटा को

 (द) सिरोही को

 उत्तर  




Comments

  1. thanks for sharing with us, keep posting, and please do a post on Gk rajasthan in hindi also

    ReplyDelete
  2. Catestseries institutes are conducting the Icai Mock Test Series for CA students' preparation. A right decision to opt for the Best CA inter test series will help in getting a good score in the ICAI-CA Exams. So one needs to wisely choose the Icai Mock Test Series. CA Series has launched its Test Series platform for training and empowering the students to score well in the main exams. With Catestseries.

    ReplyDelete
  3. Icai mock test series – Catestserie. We are organizes Icai mock test series for May 2019, Nov 2019 and May 2020 Attempt for all CA Levels for ICAI IPCC, Inter and Final exams.

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली