Skip to main content

Current Affairs समसामयिक घटनाचक्र : November 2014





1. भारतीय रिज़र्व बैंक ने गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) के लिए नॉर्म्स जारी किये है। इन NBFC के पास अब सुदृढ़ वित्तीय आधार होना आवश्यक है। ऐसा लोक निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया गया हैं।

RBI has stiffened the norms for non-banking financial companies. Now the NBFC's is required to have a strong capital base. This initiative is aimed to redress the grievances of the public investors which were being victimized in the name of non-banking financial services.

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेंशनर्स के लिए आधार कार्ड पर आधारित " जीवन प्रमाण" नामक जीवित होने का डिजिटल प्रमाण पत्र लांच किया है।

Prime Minister Narendra Modi launched the "Jeevan Pramaan" – an "Aadhar-based Digital Life Certificate" for pensioners.

3. केंद्र सरकार ने "कौशलों के लिए मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय अकादमी" (MANAS) को लांच किया। ये अकादमी अल्पसंख्यकों को उन क्षेत्रों में कौशल विकास का प्रशिक्षण देगी जिनमें कुशल श्रमिकों की मांग है। इसमें स्व-रोजगार के इच्छुक युवाओं को भी ट्रेनिंग दी जायेगी।

Union Government launched 'Maulana Azad National Academy for Skills (MANAS)'. MANAS will provide training and skill development programme to the members of minority community in those sectors where demand of labour is high or expected to surge. MANAS will also train people so that they may be self-employed.

4. केरल ऐसा प्रथम राज्य बना जिसके सभी परिवारों के लिए बैंक खाता है।

Kerala became first state to have bank accounts for all families

5. भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल धनुष को सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

Dhanush ballistic missile successfully test-fired by India

6. जमीन से जमीन पर मार करने वाली पृथ्वी -II मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया।

Surface to surface Nuclear capable Prithvi-II missile test-fired by India

7. दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल  को नई टैग लाइन "देश का अपना चैनल" के साथ पुनः लांच किया जाएगा।

DD National will be re-launched with the tagline "Desh Ka Apna Channel"

9. मेघालय की प्रथम ट्रेन मेंदीपुर (मेघालय) से गुवाहाटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जिससे मेघालय भी भारत के रेल नेटवर्क में जुड़ गया।

Meghalya's first train from Mendipathar, Meghalaya, to Guwahati was flagged off by Prime Minister Narendra Modi. Meghalya is now added to the India's rail network.

10. तेल और गैस क्षेत्र में सहयोग करने के लिए भारत तथा मोजाम्बिक के मध्य 5 साल के एमओयू पर हस्ताक्षर किये किये गए। इस एमओयू से शोध एवं ट्रेनिंग सेंटर के मध्य निकट सहयोग, क्षमता संवर्धन तथा तकनीक स्थानान्तरण होगा।

India and Mozambique have signed a (MoU) for cooperation in the feild of oil and gas sector for a period of five years. The agreement seeks closer cooperation between research and training centres,enhancing capacity building and increasing technology transfer.

11. गृह तथा पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटकों की कठिनाईयों को समाप्त करके पर्यटन में वृद्धि करने के लिए 'ई-वीसा' सुविधा लांच की।

Home Ministry and Tourism Ministry launched the E-visa facility that will make travel hassle-free for foreign tourist in India which will enhance the Tourism of the country.

12. आतंकवाद तथा उपद्रव का सामना करने के उद्देश्य से किया गया भारत और चीन के साझा सैनिक अभ्यास "हैण्ड-इन-हैण्ड" का समापन पुणे, महाराष्ट्र में समापन हुआ। ये 12 दिवस का अभ्यास अनुध कैंप, पुणे में आयोजित हुआ था।

Hand-in-Hand 2014 The joint military exercise between India and China in the field of Counter Insurgency (CI) and Counter Terrorism (CT) concluded in Pune, Maharashtra. It was 12 days exercise between both countries that took place at Anudh Camp in Pune.

13. झारखण्ड के सेवानिवृत आई ए एस अधिकारी दीपक गुप्ता संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष बने।

Deepak Gupta an retired IAS officer of Jharkhand is the new UPSC Chairman.

14. मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर से महिला एवं बाल विकास विभाग की आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने तोपदड़ा क्षेत्र स्थित मोची बस्ती में आदर्श आंगनबाड़ी का उद्घाटन किया।




Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली