Skip to main content

Rajasthan's position and extent - राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार





Rajasthan's position and extent - राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार

1.     राजस्थान भारत के पश्चिमी भाग में 23 डिग्री 3 मिनट उत्तरी अक्षांश से लेकर 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश के मध्य तथा 69 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है
2.      राजस्थान की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगी है।
3.   राजस्थान के उत्तर में पंजाब, पूर्व में उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्व में हरियाणा, दक्षिण-पूर्व में मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिम में गुजरात राज्य स्थित है।
4.      राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है।
5.     भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान के पूर्व में गंगा-यमुना नदियों के मैदान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात के उपजाऊ मैदान, दक्षिण में मालवा का पठार तथा उत्तर एवं उत्तर-पूर्व में सतलज व्यास नदियों के मैदान से घिरा है।
6.      इसका पूर्व से पश्चिम का विस्तार 869 किलोमीटर और उत्तर से दक्षिण का विस्तार 826 किलोमीटर है।
7.      कर्क रेखा इसके दक्षिणी सिरे को छूती हुई जाती है।
8.    राजस्थान केवल भारत का सबसे बड़ा राज्य है, बल्कि यह विश्व के अनेक देशों जैसे इटली, मलेशिया, आस्ट्रिया, ग्रेट ब्रिटेन, वियतनाम, नार्वें, इक्वेडोर, पोलैंड, न्यूजीलैंड इत्यादि से क्षेत्रफल की दृष्टि में बड़ा है।
9.     राजस्थान का आकार एक विषमकोणीय चतुर्भुज के समान है।
10.  राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग 1/10 भाग अर्थात 10.74 प्रतिशत है।
11.  इसकी सीमा की लंबाई 5920 किलोमीटर है
12.  राजस्थान की पाकिस्तान को स्पर्श करने वाली अंतराष्ट्रीय सीमा 1070 किलोमीटर है।
13. राजस्थान की पाकिस्तान को स्पर्श करने वाली अंतराष्ट्रीय सीमा के इस पार राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले स्थित हैं।
14.  राजस्थान की सीमा स्पर्श करती है -
1.      उत्तर में पंजाब के फिरोजपुर जिले से
2.      उत्तर-पूर्व में हरियाणा के महेन्द्रगढ़, हिसार, सिरसा और गुड़गाँव से
3.      पूर्व में उत्तर-प्रदेश के मथुरा आगरा से
4.    दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश के राजगढ़, मुरैना, शिवपुरी, गुना, मंदसौर और रतलाम से दक्षिण-पश्चिम में गुजरात के पंचमहल, साबरकांठा बनासकांठा से

Comments

  1. भारतीय मूर्तिकलाभारतीय मूर्तिकला का शब्दकोश किसे कहा जाता है

    ReplyDelete
  2. जी, भाई श्री, भारतीय मूर्तिकला का शब्दकोष चित्तौड़गढ़ के विजय स्तम्भ को कहा जाता है . राजस्थान की मूर्तिकला के बारें में अधिक जानने के लिए निम्नाकित link पर जाए..
    http://rajasthanstudy.blogspot.com/2014/03/blog-post_2770.html
    राजस्र्थान की मूर्तिकला से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य-

    ReplyDelete
  3. राजस्थान का नाम,राजस्थान ही क्यौ पड़ा ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Please go through the link-

      https://rajasthanstudy.blogspot.com/2013/05/blog-post.html

      Delete
  4. Nice article
    the great information you have a written on free govt jobs alert. i have read your have a written . i have read your article and the share other person . i was really looking for it.
    i am the following the information.

    ReplyDelete

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का जनगणना- 2011 के Provisional data अनुसार लिंगानुपात -

वर्ष 2011 की जनगणना के के Provisional data के अनुसार राजस्थान का कुल लिंगानुपात 926 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में 0-6 वर्ष की लिंगानुपात 888 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है।   इसमें ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) 892 स्त्री प्रति 1000 पुरुष है तथा ग्रामीण क्षेत्र का लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) 874 स्त्रियाँ प्रति 1000 पुरुष है। राजस्थान के सर्वोच्च लिंगानुपात वाले 5 जिले- 1 Dungarpur 990 2 Rajsamand 988 3 Pali 987 4 Pratapgarh* 982 5 Banswara 979 राजस्थान के न्यूनतम लिंगानुपात वाले 5 जिले- 1 Ganganagar 887 2 Bharatpur 877 3 Karauli 858 4 Jaisalmer 849 5 Dhaulpur 845 राजस्थान के सर्वोच्च लिंगानुपात (0-6 वर्ष ) वाले 5 जिले- 1. Banswara        934 2. Pratapgarh          933 3. Bhilwara            928 4. Udaipur             924 5. Dungarpur          922   राजस्