Skip to main content

शब्द-रंग-राग की त्रिवेणी में प्रवाहित हुआ टैगोर की रचनाओं का अमृत

भारत के सर्वश्रेष्ठ सृजनकार तथा साहित्य में नोबेल पुरस्कार विजेता गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर पर तीन दिवसीय समारोह ’शब्द रंग राग’ 6 से 9 फरवरी तक जवाहर कला केंद्र जयपुर में पीपुल्स मीडिया थियेटर, जवाहर कला केंद्र और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित किया गया। इस महोत्सव में बैले, रवीन्द्र संगीत, काव्य नाटकों के साथ साथ कविता और कहानियों के कार्यक्रम आयोजित किए गए। 6 फरवरी को शाम को गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की महान कृति ’नष्टनीड’ पर आधारित बैले नृत्य नाटक ’चारूलता’ प्रस्तुत किया गया। इस बैले का नृत्य निर्देशन प्रसिद्ध कत्थक कोरियोग्राफर रेखा ठाकर ने किया जबकि संगीत सुविख्यात ध्रुपद गायिका डॉ. मधुभट्ट तैलंग का था। अशोक राही द्वारा परिकल्पित इस नृत्य नाटिका में ताल संयोजन पं. प्रवीण आर्य ने किया जबकि संगीत संयोजन विवेक उपाध्याय का था। समारोह के दूसरे दिन दोपहर सत्र में बीस युवक युवतियों ने गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की कविताओं का पाठ किया। इसी दिन एक बहुभाषी काव्य संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें संस्कृत, बांग्ला, हिंदी, राजस्थानी, उर्दू, सिंधी आदि भाषाओं के कवियों ने काव्य पाठ किया।
तीसरे और अंतिम दिन जवाहर कला केन्द्र के कृष्णायन सभागार में हुए टैगोर कथा पाठ में पहले तोता और फिर 'पत्नी का पत्र' कहानी का वाचन हुआ। सुनील शर्मा ने प्रभावी ढंग से तोता का वाचन किया। डॉ. उर्वशी और सुषमा राजीव ने पत्नी का पत्र कहानी का भावपूर्ण वाचन किया। कथा सत्र के संयोजक मोहन क्षौत्रिय ने दोनों कहानियों की समसामयिकता को रेखांकित किया। समारोह की अध्यक्षता लेखिका मृदुला बिहारी ने की। रवीन्द्र रचना महोत्सव का समापन जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में रवीन्द्र नाथ टैगोर के दो काव्य नाटकों "कच देवयानी" तथा "गांधारीर आवेदन" के प्रख्यात नाट्यकर्मी अशोक राही के निर्देशन में मंचन के साथ हुआ। कच देवयानी नाटक की पौराणिक कहानी में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की पुत्री देवयानी को देवताओं के गुरु ब्रहस्पति के पुत्र कच से प्यार हो जाता है। कच शुक्राचार्य से ऐसी अनूठी विद्या सीखने आया है जिससे मरे हुए को जीवित कर दिया जाता है। कच से ईष्या करने वाले दानव बार बार उसका वध कर देते और देवयानी पिता की विद्या से उसे जीवित करा देती है। मृत संजीवनी विद्या सीख कर जब कच जाने लगता है तब देवयानी उसे रोकती है। न रुकने पर वो कच को श्राप दे देती है कि यह विद्या तुम भूल जाओगे। श्राप पाकर भी कच अपने प्रेम का अनादर नहीं करता। वो जाता जाता देवयानी को वरदान देता है कि तुम मुझे भूल जाओगी और जीवन भर सुखी रहोगी। नाटक में विनीता नायर ने देवयानी और सूफीयान खान ने कच की भूमिका अदा की।
गांधारीर आवेदन महाभारत काल की कहानी है। इसमें टैगोर ने दुर्योधन धृतराष्ट्र व गांधारी का संवाद दिखाया है। पिता और माता पांडवों को छल से जुए में हराने से आहत हैं। दुर्योधन के अपने तर्क हैं। वो अभिमान में चूर है। जब गांधारी पापी पुत्र को दंड देने की बात करती है तो धृतराष्ट्र कहते हैं कि जिसने धर्म का उल्लंघन किया है उसको तो दंडित भी धर्म ही करेगा, मैं तो सिर्फ एक बाप हूं। नाटक का समापन गांधारी के युद्धिष्ठिर को दिए आशीर्वाद से होता है जिसमें वो उसे फिर से राज सत्ता पाने का वरदान देती है।

Comments

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली