राजस्थान सामान्य ज्ञान-
प्रतिदिन एक प्रश्न- 5
Rajasthan GK-
One Question Daily
प्रश्न- राजस्थान स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (आरएसपीसीएल) नामक कंपनी की स्थापना 10 जुलाई, 2008 को की गई जिसका प्रमुख कार्य राज्य में हाईड्रॉकार्बन के क्षेत्र में विकास के लिए देशज, बहुराष्ट्रीय, प्राइवेट तथा पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके कार्य करना, गैस ट्रांसमिशन के गैस ग्रिड व शहरों में गैस पाइप लाइन के लिए प्रयास करना और रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल योजनाओं में सहभागित्व करने के अलावा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से भूमिगत कोल/लिग्नाइट के गैसीफिकेशन व कोल से द्रव ईंधन विकास की योजनाओं में कार्य करना है। इस कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
jaipur
ReplyDeletejaipur
ReplyDeleteये सही उत्तर नहीं है अनिल जी।
ReplyDeleteजोधपुर
ReplyDeleteBarmer
ReplyDeleteBikaner
ReplyDeleteसाथियों! बीकानेर बाड़मेर और जोधपुर, ये तीनों उत्तर भी सही नहीं है।
ReplyDeleteSir ab aap hi bta dijiye.
ReplyDeleteइस प्रश्न का सही उत्तर है-
ReplyDeleteउदयपुर।
इस कंपनी का गठन आरएसएमएम लि. के अधीन किया गया है।