1. प्रदेश में प्रत्येक जिला अस्पताल में वृद्धजन की देखभाल के लिए बनाए गए केन्द्रों के नाम क्या है?
Ans. जेरियोट्रिक केन्द्र
2. अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को रोजगारोन्मुख तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा जयपुर के खोनागोरियान, जोधपुर के बाप, अलवर के तिजारा, नागौर के मकराना तथा श्रीगंगानगर के पदमपुर में कौनसे संस्थान खोले गए?
Ans. आई. टी. आई.
3. जनजाति बालिकाओं के लिए उदयपुर जिले में किस स्थान पर मॉडल पब्लिक स्कूल खोला गया है?
Ans. ढीकली गाँव में
4. सैनिकों की विधवाओं को आवास उपलब्ध कराने के लिए राज्य में कौनसी योजना संचालित है जिसके अंतर्गत जयपुर के प्रतापनगर में 211 आवास बनाए गए हैं?
Ans. वीरांगना विहार योजना
5. दिल्ली राष्ट्र मंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला एथलेटिक्स टीम के प्रशिक्षक को राज्य सरकार द्वारा 2.50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई, इनका नाम क्या है?
Ans. राजेन्द्र शर्मा
6. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम- 2009 राजस्थान में कब से लागू हुआ?
Ans. 1 अप्रैल 2010
7. प्राथमिक शिक्षा को गतिविधि आधारित बनाकर उसमें गुणवत्तापूर्ण और अधिक परिणाममूलक बनाने के लिए राज्य में शिक्षा विभाग व सर्व शिक्षा अभियान द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से 33 जिलों के सभी ब्लॉक के 10560 प्राथमिक विद्यालयों में "लहर (LEHAR)" कार्यक्रम चलाया जा रहा है? LEHAR का पूरा नाम क्या है?
Ans. Learning Enhancement Activities in Rajasthan
8. डिस्कस थ्रो की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा पूनिया के कोच का नाम क्या है?
Ans. वीरेन्द्र पूनिया
9. कथौड़ी जनजाति का निवास स्थल कौनसा जिला है?
Ans. उदयपुर
10. शिक्षा से संबंधित S. M. C. का पूरा नाम क्या है?
Ans. School Management Committe
aapke dvara diye gaye prashan achhe hai.rajasthan ke bare me atihasik jankari ke prashan samil kare.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसराहना और सुझाव के लिए धन्यवाद सुमेर जी। आपके सुझाव पर कार्य करने का प्रयास करेंगे। स्नेह बनाए रखें।
ReplyDelete