Skip to main content

Posts

समसामयिक घटनाचक्र-

राजस्थान में बनेंगे चार नए टैक्सटाइल पार्क

देश में वस्त्र उद्योग के विस्तार के लिए 2,100 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार होने वाले 21 नए टैक्सटाइल पार्को को केन्द्र सरकार के कपड़ा मंत्रालय की प्रोजेक्ट अप्रूवल समिति द्वारा हाल ही में स्वीकृति प्रदान की है। इन पार्को का निर्माण अगले 3 वर्षों में होने की संभावना व्यक्त की गई है। इस समिति की बैठक केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग व कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इन पार्को में से 6 महाराष्ट्र में, 4 राजस्थान में, दो-दो तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश में और एक-एक उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में बनाए जाने प्रस्तावित है। इस बैठक में अंतर मंत्रालयी समिति की सिफारिशों की आधार पर टैक्सटाइल पार्को के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। समिति की बैठक में नए टैक्सटाइल पार्क बनाने के कुल 55 प्रस्तावों पर विचार किया था लेकिन केवल 21 स्वीकृत किए। टैक्सटाइल क्षेत्र में विश्व स्तर का बुनियादी ढांचा निर्मित करने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी में एकीकृत टैक्सटाइल पार्क स्थापित किए जा रहे हैं। बैठक के बाद शर्मा ने कहा कि टैक्सटाइल पार्को के जरिए कपड़ा क्ष

जयपुर में भी है सेन्ट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक़्नोलॉजी (सिपेट) का केंद्र

सेन्ट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक़्नोलॉजी (सिपेट) भारत के मुख्य राष्ट्रीय संस्थानों में से एक है, जो प्लास्टिक्स एवं उससे संबद्ध उद्योगों हेतु शैक्षिक, प्रौद्योगिकी सहायता एवं अनुसंधान (ए टी आर) के लिए समर्पित है। प्रथम सिपेट कैम्पस की स्थापना चेन्नई में 1968 में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा की गई थी। उसके पश्चात देश में जयपुर सहित कुल 14 स्थानों पर सिपेट कैम्पस स्थापित किए गए हैं। इस प्रकार कुल 15 सिपेट कैम्पस जयपुर, अहमदाबाद, अमृतसर, औरंगाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, हाजीपुर, हल्दिया, इम्फाल, लखनऊ, मैसूर एवं पानीपत में कार्यरत है। राजस्थान के केंद्र का नाम  CIPET : Centre for Skilling and Technical Support (CSTS) - Jaipur है। राजस्थान में सिपेट कैम्पस एस. पी. 1298, सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र, फेस– 3, टौंक रोड, महात्मा गाँधी अस्पताल के पास स्थित है। सभी सिपेट कैम्पस भारत के साथ साथ विदेशों में भी प्लास्टिक उद्योगों को तकनीकी और अनुसंधान सेवा प्रदान कर रहे हैं तथा यहाँ डिज़ाईन, कैड / कैम / सी ए ई, टूलिंग एवं मोल्ड निर्म

बड़ी दुर्घटना होने से रोकने वाले टैंकर चालक को मुख्यमंत्री ने की पुरस्कार देने की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दिनांक 29 अक्टूबर को जोधपुर के रातानाड़ा क्षेत्र में अदम्य साहस का परिचय देकर भयंकर हादसे को होने से बचाने वाले टैंकर चालक श्री लक्ष्मण राम चौधरी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। श्री गहलोत ने श्री लक्ष्मण राम चौधरी को दूरभाष पर बधाई दी तथा उसकी हौसला अफजाई भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उसके इस साहसिक कृत्य की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। ध्यातव्य है कि शनिवार 29 अक्टूबर को जोधपुर के रातानाड़ा चौराहा स्थित पेट्रोल पम्प पर एक टैंकर में अचानक आग पकड़ ली थी तब चालक श्री लक्ष्मण राम चौधरी अपनी जान की परवाह किए बिना जलते हुए टैंकर को आबादी क्षेत्र से दूर सूनी जगह ले गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मुख्यमंत्री ने 26 अप्रेल, 2011 को जोधपुर में ही इसी प्रकार जनहानि का हादसा टालने पर टैंकर चालक श्री नासिर खां को भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच लाख रुपए की राशि दी थी।

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र प्रश्नोत्तरी

1. योग व प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए उत्तर भारत का पहला योग व प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ खोला गया है? उत्तर- सीकर में 2. बाबा बौर्ड खां सैयद की दरगाह/मजार कहाँ स्थित है जिनका उर्स अभी हाल ही में संपन्न हुआ? उत्तर - अलवर में 3. हाल ही में राजस्थान में देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज कहाँ फहराया गया? उत्तर - जयपुर के सेंट्रल पार्क में 4. राजस्थान के किस सांसद को हाल ही में कांग्रेस के संसदीय दल में मुख्य सचेतक बनाया गया है? उत्तर - डॉ गिरिजा व्यास को 5. अंतरराष्‍ट्रीय सूफी महोत्सव का पहला संस्करण राजस्‍थान के किस शहर में 21 से 27 अक्टूबर के बीच आयोजित किया गया जिसमें कव्वाली, गजल तथा सूफी संगीत पेश किए गए तथा सूफी दर्शन पर चर्चा की गई? उत्तर - अजमेर में 6. एक देश के राजा की हाल ही शादी हुई तथा उन्होंने राजस्थान में हनीमून मनाया। इनका नाम क्या है? उत्तर- भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक 7. कोयले से विद्युत उत्पादन के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम को छत्तीसगढ़ में आवंटित कोयले के ब्लॉक्स का नाम क्या है जिनको कुछ दिनों पूर्व पर्

राज्य के 5000 स्कूलों में जलमणि योजना में लगेंगे जल शुद्धिकरण प्लांट

राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में उपलब्ध जल नहरी या सतही है। हैंडपंप से प्राप्त जल भी कई जगह फ्लोराइड युक्त या खारा है। नहरी और सतही जल गंदला एवं जीवाणु युक्त होता है तथा इससे स्कूली बच्चों के बीमार होने का खतरा बना रहता है। अतः आवश्यक है कि विद्यालयों में पेयजल को शुद्ध करके ही बच्चों को पिलाया जाए। राजस्थान के स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रारंभ की जाने वाली जलमणि योजना अब तक केन्द्र सरकार की मंजूरी के अभाव में शुरू नहीं हो पा रही थी किंतु हाल ही में इस योजना को अंततः केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना में बच्चों को आर.ओ. फिल्टर से शुद्ध किया पानी पीने को मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के प्रथम चरण में नहरी तथा सतही जल पर निर्भर 5,000 स्कूलों का चयन किया जाएगा। यह योजना मूल रूप से 2009 में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित की गई थी जिसके अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से स्कूलों में आर.ओ. प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया गया था तथा राज्य सरकार द्वारा प्लांट लगाने व उसके अगले पांच साल तक उनके रखरखाव के लिए केंद्र से 80,000 रुपए प्रति स्कूल या प्रति प्लांट

सांसद सुश्री गिरिजा व्यास कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल की मुख्य सचेतक मनोनीत

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजस्थान से पार्टी की चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुश्री गिरिजा व्यास को पार्टी के संसदीय दल का मुख्य सचेतक मनोनीत किया है। पार्टी सुश्री व्यास पूर्व में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण उप मंत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी है। वे राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की भी अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुकी है। हाल ही में उन्हें कांग्रेस पार्टी के मुख पत्र "कांग्रेस सन्देश" के सम्पादक मण्डल में सम्मिलित किया गया था।

राजस्थान देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाला राज्य बना

जयपुर के सेंट्रल पार्क में 72 X 48 आकार के 206 फुट ऊँचाई वाले देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को समारोहपूर्वक किया। राजस्थान देश का प्रथम राज्य है, जिसकी राजधानी में यह मोन्यूमेंटल राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है। जेडीए और फ्लेग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से स्थापित यह तिरंगा दिन-रात फहराता रहेगा। इस तिरंगे के निकट ही बने एक स्मारक में झंडे के इतिहास, विवरण, संहिता तथा अन्य रोचक तथ्यों के शिलालेख लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे गौरव, स्वाभिमान और मान सम्मान का प्रतीक है। हमें इसकी रक्षा के लिए प्रयत्न करते रहना चाहिए। फ्लेग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और सांसद नवीन जिंदल ने बताया कि देश के सभी जिलों में सौ फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किए जाने की उनकी इच्छा है और इसी के तहत हरियाणा के आधे जिलों में ऐसे ध्वज स्थापित किए जा चुके हैं।