Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सामान्य विज्ञान

सामान्य विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण तथ्य -

    सामान्य विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण तथ्य - 1.          मनुष्य के रक्त को एण्टीजेंस के आधार पर बाँटा गया है -   चार भागों में 2.          सभी मनुष्यों में भिन्न - भिन्न रक्त समूह होने का कारण -     प्रोटीन व एण्टीजेंस 3.          मानव शरीर के रक्त परिसंचरण में भाग लेने वाला अंग -       धमनियाँ , शिराएँ व हृदय 4.          मानव शरीर में रक्त का द्रव्यमान -                                              09 प्रतिशत 5.          रक्त का लाल रंग किस के कारण होता है- हिमोग्लोबिन के 6.          मनुष्य रक्त में हिमोग्लोबिन का मुख्य कार्य -   ऑक्सीजन को शरीर में ले जाना 7.          एक घन मिली . रक्त में लाल रक्त कणिकाओं की संख्या -   50 लाख 8.          लाल रक्त कणिकाओं की उत्पत्ति होती है -   तिल्ली में 9.          रोगाणुओं को नष्ट करने की विशेष क्षमता होती है-   श्वेत रुधिर कणिकाओं में 10.        रक्त द्रव्य में पानी का प्रतिशत - 90 प्रतिशत 11.        रक्त के कोई दो कार्य - सं

सामान्य विज्ञान से संबंधित 60 महत्वपूर्ण तथ्य -

सामान्य विज्ञान से संबंधित 60 महत्वपूर्ण तथ्य - 1.         शरीर की क्रियाओं पर नियंत्रण करने वाला तंत्र -       तंत्रिका तंत्र 2.         प्रतिवर्ती क्रियाओं पर नियंत्रण करता है-            मेरुरज्जु 3.         अन्तःस्त्रावी तंत्र में उत्पन्न होता है-               हारमोन 4.         पीयूष ग्रंथि कहाँ पाई जाती है?                   मस्तिष्क में 5.         थायराक्सिन नामक हारमोन उत्पन्न करती है-       थायराइड ग्रंथि 6.         थायराक्सिन नामक हारमोन की कमी से गलगण्ड नामक रोग हो जाता है । 7.         एड्रिनल ग्रंथि वृक्क में पाई जाती है । 8.         इंसुलिन हारमोन अग्नाशय ग्रंथि उत्पन्न करती है । 9.         इंसुलिन हारमोन की कमी से रक्त में ग्लुकोज की मात्रा बढ़ जाती है । 10.       पीयूष ग्रंथि मास्टर ग्रंथि है । 11.       कंकाल तंत्र शरीर को आकार प्रदान करता है । 12.       व्यस्क मनुष्य में अस्थियों की संख्या -                         206 13.       सबसे ज्यादा अस्थियाँ पाई जाती हैं  -              हाथ में 14.       मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती हैं ?     22 अस्थियाँ 15.   

परीक्षा उपयोगी सामान्य विज्ञान क्विज
RAS Exam Important GK

1. मानव गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्रायः बनी होती है- (IAS Pre परीक्षा- 2000) (a) कैल्शियम ऑक्जेलेट (b) सोडियम एसीटेट (c) मैग्नीशियम सल्फेट (d) कैल्शियम की उत्तर-  a 2. खदानों में अधिकांश विस्फोट का कारण है- (IAS Pre परीक्षा- 2000) (a)ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन के मिश्रण से (b) ऑक्सीजन के साथ एसीटिलीन के मिश्रण से (c) हवा के साथ मीथेन  के मिश्रण से (d) एथेन के साथ कार्बन डाइ ऑक्साइड के मिश्रण से उत्तर- c 3. निम्नलिखित में से कौनसा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य करता है-  (IAS Pre परीक्षा- 2000) (a) नील हरित शैवाल (b) राइजोबियम sp (c)  कवकमूल कवक (d) एजीटोबेक्टर sp उत्तर- b 4. ब्लीचिंग पाउडर में उपस्थित तत्व है-  (IAS Pre परीक्षा- 2000) (a) स्ट्रोंशियम (b) सोडियम (c) मैग्नीशियम (d) क्लोरीन उत्तर- d 5. निम्नलिखित में से कौनसा एक पदार्थ बहुत कठोर एवं बहुत तन्य है?  (IAS Pre परीक्षा- 2000) (a) कार्बोरन्डम (b) टंग्स्टन (c) कास्ट आयरन (d) नाईक्रोम उत्तर- b  6. हाइड्रोकार्बन का अणुभारों के बढ़ते क्रम

विज्ञान क्विज दिनांक - 28 अप्रैल, 2015

प्रश्न - 1 सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न होने वाली समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है ? उत्तर- सुनामी प्रश्न - 2 पृथ्वी सतह से प्रारम्भ होकर अनंत दूरी तक विस्तृत स्थान को क्या कहते हैं ? उत्तर- अंतरिक्ष प्रश्न - 3 कम्प्यूटर के डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों में बदलने वाली युक्ति को क्या कहते है ? उत्तर- मॉडेम प्रश्न - 4 इंटरनेट डॉट ओआरजी संगठन के संस्थापक कौन हैं ? उत्तर- मार्क जुकेर बर्ग प्रश्न - 5 किस भूकम्पीय तरंग की गति सबसे कम होती है ? उत्तर- L- तरंगों की प्रश्न - 6 पशुओं की आंखों में रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ? उत्तर- विटामिन A प्रश्न - 7 अंतरिक्ष से संबंधित अध्ययन को क्या कहते हैं ? उत्तर- एस्ट्रोनोमी ( अंतरिक्ष विज्ञान) प्रश्न - 8 पृथ्वी के निचले वायुमंडल का अध्ययन हेतु छोड़े जाने वाले छोटे रॉकेटों को क्या कहते हैं ? उत्तर-