QUIZ ABOUT LAND REVENUE SYSTEM OF RAJASTHAN 1. 'जब्ती' मध्यकालीन राजस्थान में एक भू राजस्व प्रणाली थी- (A) भूमि के नाप की एक इकाई (B) कर रहित भूमि अनुदान (C) जमीदारी क्षेत्र (D) भू लगान निर्धारण की एक विधि SHOW ANSWER 2. रियासत कालीन राजस्थान में प्रचलित "चीरा" नाम है- (A) गांव प्रशासन का (B) तहसील प्रशासन का (C) राज्य प्रशासन का (D) न्यायिक प्रशासन का SHOW ANSWER 3. रियासत काल में "अड़सट्टा" क्या है? (A) एक राजा का दूसरे राजा के साथ पत्र व्यवहार (B) जोधपुर राज्य के अभिलेखों की महत्वपूर्ण श्रंखला (C) जयपुर राज्य के अधिकारियों के मध्य पत्र व्यवहार (D) जयपुर राज्य का भूमि संबंधी रिकॉर्ड SHOW ANSWER 4. मध्यकालीन राजपूत शासन में 'मदद-ए-माश' दी जाती थी- (A) विद्वानों एवं धार्मिक व्यक्तियों को (B) कुलीन वर्ग को (C) राजपरिवार के सदस्यों को (D) नौकरी करने वाले वर्ग को SHOW ANSWER 5. रियासत काल में चंवरी कर की प्रकृति थी - (A) आयात कर (B) निर्यात कर (C) पुत्री के विवाह पर कर (D) कृषि उत्पाद पर कर SHOW ANSWER 6. रि...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs