Skip to main content

66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार

66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार 

उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 23 दिसम्‍बर, 2019 को एक समारोह में 66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, 2019 नई दिल्‍ली में प्रदान किये गए। इसके अलावा राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्‍द ने 29 दिसम्‍बर, 2019 राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में श्री अमिताभ बच्‍चन को दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार प्रदान किया। अमिताभ बच्चन अस्वस्थ होने के कारण सोमवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। 


ये है 66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार की पूरी सूची -

  1. सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म - गुजराती फिल्‍म हिलेरो को। 
  2. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता पुरस्‍कार - आयुष्‍मान खुराना को फिल्‍म अंधाधुन और विक्‍की कौशल को उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक फिल्‍म के लिए।
  3. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री - कीर्ति सुरेश ( फिल्म मोहंती )
  4. सर्वश्रेष्‍ठ मनोरंजक फिल्‍म (होलसेल एंटरटेनमेंट प्रोवाइड कराने वाली पॉपुलर फिल्म)- देर से गर्भधारण विषय पर बनी फिल्‍म -''बधाई हो '' 
  5. सर्वोत्‍तम सहायक अभिनेत्री - वयोवृद्ध अभिनेत्री सुरेखा सीकरी (फिल्‍म -बधाई हो )।
  6. सर्वोत्‍तम सहायक अभिनेता - गायक और गीतकार स्‍वानंद किरकिरे को मराठी फिल्‍म चुंबक के लिए। 
  7. सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म - अक्षय कुमार की फिल्‍म पैडमैन। 
  8. सर्वोत्‍तम नृत्‍य निर्देशन - संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत के घूमर सॉन्ग के लिए क्रुति महेश मिद्या, ज्योती डी तोमर को। 
  9. सर्वश्रेष्‍ठ संगीत निर्देशक -  संजय लीला भंसाली (पद्मावत) के लिए। 
  10. सर्वश्रेष्‍ठ पार्श्‍वगायक- अरिजीत सिंह को पद्मावत के गाने बिंते दिल के लिए। 
  11. सर्वश्रेष्‍ठ पार्श्‍वगायिका - बिंदु मणी मालिनी (मायावी मनावे- नथिचरमी)
  12. सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशन- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)
  13. सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्म- Sa.Hi.Pra.Shaale, Kasaragodu
  14. पर्यावरण संरक्षण पर बनी श्रेष्ठ फिल्म- पानी
  15. सिनेमा पर श्रेष्ठ किताब- मनो प्रार्थना पुल्ले (स्पेशल मेंशन)
  16. सर्वश्रेष्‍ठ फिल्म क्रिटिक- ब्लेश जॉनी (मलयालम), अनंत विजय (हिंदी)
  17. सर्वश्रेष्‍ठ स्पेशल एफेक्ट- Awe, KGF
  18. सर्वश्रेष्‍ठ बैकग्राउंड म्यूजिक अवॉर्ड- उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक
  19. सर्वश्रेष्‍ठ मेकअप आर्टिस्ट- रंजीत (Awe)
  20. सर्वश्रेष्‍ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर- राजश्री पटनायक, वरुण शाह, अर्चना राव (महानती)
  21. सर्वश्रेष्‍ठ एक्शन मूवी- KGF चैप्टर 1
  22. सर्वश्रेष्‍ठ गीत (लिरिक्स)- नथीचरामी (कन्नड़ फिल्म)
  23. सर्वश्रेष्‍ठ प्रोडक्शन डिजाइन- कामरा संभवम
  24. सर्वश्रेष्‍ठ संपादन (एडिटिंग)- नथिचरामी (कन्नड़ फिल्म)
  25. सर्वश्रेष्‍ठ लोकेशन साउंड- Tendlya
  26. सर्वश्रेष्‍ठ साउंड डिजाइन- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
  27. सर्वश्रेष्‍ठ मिक्स्ड ट्रैक- रंगस्थलम
  28. सर्वश्रेष्‍ठ ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- Chi La Sow
  29. सर्वश्रेष्‍ठ एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- अंधाधुन
  30. सर्वश्रेष्‍ठ संवाद (डायलॉग)- तारीख
  31. सर्वश्रेष्‍ठ सिनेमेटोग्राफी- ओलू, मलयालम, एमजे राधाकृष्णन
  32. सर्वश्रेष्‍ठ बाल अभिनेता - पीवी रोहित (Ondalla Eradalla), समीप सिंह ( हरजीता), तल्हा अरशद रेशी (हामिद), श्रिनिवास पोकाले (नाल)
  33. राष्ट्रीय एकीकरण के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड- Ondalla Eradalla
  34. जूरी अवॉर्ड- केदारा (बंगाली), हिलारो (गुजराती)
  35. एक निर्देशक के तौर पर डेब्यू करने वाली श्रेष्ठ फिल्म को इंदिरा गांधी अवॉर्ड- सुधाकर रेड्डी याकांथी (नाल)
सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्म्स-
  1. सर्वश्रेष्‍ठ राजस्थानी फिल्म- टर्टल
  2. सर्वश्रेष्‍ठ पंचांग फिल्म- इन द लैंड ऑफ पॉजनेस वुमन
  3. सर्वश्रेष्‍ठ गारो फिल्म- अन्ना
  4. सर्वश्रेष्‍ठ मराठी फिल्म- भोंगा
  5. सर्वश्रेष्‍ठ तमिल फिल्म- बरम
  6. सर्वश्रेष्‍ठ हिंदी फिल्म- अंधाधुन
  7. सर्वश्रेष्‍ठ उर्दू फिल्म- हामिद
  8. सर्वश्रेष्‍ठ बंगाली फिल्म- एक जे चिलो राजा
  9. सर्वश्रेष्‍ठ मलयालम फिल्म- सूडानी फ्रॉम नाइजेरिया
  10. सर्वश्रेष्‍ठ तेलुगू फिल्म-महनती
  11. सर्वश्रेष्‍ठ कन्नड़ फिल्म- नथीचरामी
  12. सर्वश्रेष्‍ठ कोंकणी फिल्म- अमोरी
  13. सर्वश्रेष्‍ठ असमिया फिल्म- बुलबुल कैन सिंग
  14. सर्वश्रेष्‍ठ पंजाबी फिल्म- हरजीता
  15. सर्वश्रेष्‍ठ गुजराती फिल्म-  रीवा
नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी-
  1. फिमिली वैल्यूज पर बनी बेस्ट फिल्म- चलो जीते हैं
  2. सर्वश्रेष्‍ठ स्टोरी फिक्शन फिल्म- कसाब
  3. सोशल जस्टिस फिल्म- व्हाई मी, एकांत  
  4. सर्वश्रेष्‍ठ इन्वेस्टिगेशन फिल्म- अमोली
  5. सर्वश्रेष्‍ठ स्पोर्ट्स मूवी- स्विमिंग थ्रू द डार्कनेस
  6. सर्वश्रेष्‍ठ एजुकेशनल फिल्म- सरला विराला
  7. सामाजिक मुद्दों पर बनी श्रेष्ठ मूवी- Talate Kunji
  8. पर्यावरण पर बनी बेस्ट फिल्म- द वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर
  9. सर्वश्रेष्‍ठ प्रमोशनल फिल्म- रिडिसकवरिंग जहन्नुम
  10. विज्ञान और आधुनिकरण पर बनी श्रेष्ठ फिल्म- जीडी नायडू, द एडिशन ऑफ इंडिया
  11. सर्वश्रेष्‍ठ आर्ट एंड कल्चर फिल्म- मुनकर
  12. नॉन फीचर फिल्म के डेब्यू फिल्म निर्देशक- Feluda
  13. सर्वश्रेष्‍ठ नॉन फीचर फिल्म- सनराइज, द सीक्रेट लाइफ ऑफ फ्रॉग्स

Comments

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली